Home Featured कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।
September 3, 2019

कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नामांकन समिति की बैठक कुलपति प्रो॰ सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में गत बैठक दिनांक 18 -07-19 की कार्यवाही को संपुष्टि किया गया ,साथ ही नामांकन मॉनिटरिंग समिति की बैठक दिनांक 10 -08-19 एवं दिनांक 27- 08 -19 में लिए गए निर्णयों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। निर्णय लिया गया कि सभी प्रधानाचार्य स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019 -22 में अद्यतन लिए गए नामांकन को 05-09-2019 तक अपडेट कर दिया जाय। रद्द किए गए नामों की सूची भी सॉफ्ट कॉपी, हार्ड कॉपी में कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाए। जो प्रधानाचार्य दिनांक 05-09-19तक अपडेट नहीं कर पाएंगे वे अपडेट में हो रही कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष छात्र कल्याण के कार्यालय में दिन के 2:30 बजे उपस्थित होकर अपडेट में हो रहे कठिनाइयों को दूर करेंगे ।अपडेट के बाद सभी विषयों में महाविद्यालय सह रिक्तियां वेबसाइट पर डाली जाएगी। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में जिन 12 विषयों में पी ई टी- 2019 का आयोजन नहीं हुआ था , उन विषयों में नामांकन हेतु छात्र छात्राओं को दिनांक 05 -09- 2019 एवं 06-09-2019 को ऑनलाइन आवेदन करने का एक मौका प्रदान किया जाएगा। इन छात्रों का नामांकन भी पूर्व की प्रक्रिया, ऑफलाइन काउंसलिंग के माध्यम से 09 -09 -2019 एवं 11-09-2019 को संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा आमंत्रण पत्र के आधार पर किया जाएगा ।इन विषयों में जिन छात्रों का ऑनलाइन काउंसलिंग 22 -07-19 से 25-07-19 के बीच एवं ऑफलाइन काउंसलिंग 06-08-19 अगस्त से 10 -08-19 के बीच हुआ था और वे छात्र -छात्राएं आवंटन पत्र प्राप्त होने के बाद भी नामांकन नहीं ले सके थे, वैसे छात्र-छात्रा भी दिनांक 09-09-2019 एवं 11-09-2019 को आवंटित महाविद्यालय/ विभाग में नामांकन लेंगे। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में जिन विषयों में पी-ई टी-2019 लिया गया था तथा जिनकी काउंसिलिंग 30 अगस्त एवं 31 अगस्त 2019 को हुई थी एवं काउंसलिंग के माध्यम से नामांकन पत्र प्राप्त किए गए थे उनके नामांकन की तिथि जो 4 सितंबर 2019 तक निर्धारित है ,उन्हें 06-09-20190 तक विस्तारित किया गया । निर्णय लिया गया कि आवंटित महाविद्यालय/ विभाग में कोई परिवर्तन नहीं होगा। दिव्यांग छात्र- छात्राओं को सीट की उपलब्धता के आधार पर महाविद्यालय /विभाग परिवर्तन किए जाने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि जो छात्र-छात्राएं 06-09-2019 तक आवंटन पत्र के आधार पर नामांकन नहीं ले सकेंगे उनका दावा समाप्त हो जाएगा । प्रधानाचार्यों द्वारा स्नातकोत्तर में लिए गए नामांकन का अपडेशन/मेल/हार्ड कॉपी में दिनांक 09 -09-2019 तक कर देने का निर्णय लिया गया ।स्पोर्ट्स , एन एस एस ,एन सी सी हेतु निर्धारित कोटा के अधीन नामांकन हेतु जिन छात्र-छात्राओं ने आनलाइन आवेदन में दर्शाया था ,वे प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन दिनांक 06-09-2019 तक अध्यक्ष अध्यक्ष छात्र कल्याण के कार्यालय में जमा करेंगे। एकेडमिक कैलेंडर 2019-20 को सर्वसम्मति अनुमोदित किया गया। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो जय गोपाल, कुलसचिव,कर्नल निशीथ कुमार राय,कई संकायाध्यक्ष, प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष, एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…