Home Featured कुलानुशासक ने कर्मचारियों की मांग को स्वीकारा, कर्मचारी लौटे काम पर।
September 7, 2019

कुलानुशासक ने कर्मचारियों की मांग को स्वीकारा, कर्मचारी लौटे काम पर।

दरभंगा: वाणिज्य एवं प्रशासन विभाग के अंतर्गत चल रहे प्रबंधन कार्यक्रम के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर डटे रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय पदाधिकारी के रूप में कुलानुशासक डॉ अजीत कुमार चौधरी ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करने के तहत बारी-बारी से दोनों पक्षों की बात सुनी। विश्वविद्यालय कुलानुशासक ने पहले कर्मचारियों की ओर से डॉ आशीष कुमार, श्याम कुमार, कृष्ण मुरारी, रौशन, रविंद्र कामती एवं चंद्र कांत मिश्र से वार्ता की। इसके पश्चात कुलानुशासक ने विभाग के विभागाध्यक्ष सह निर्देशक से वार्ता की। परिणामस्वरूप कुलानुशासक ने कर्मचारियों की मांग को स्वीकारते हुए अन्य स्व-वित्त पोषित संस्थानों जैसे डब्लू आईटी और लाइब्रेरी साइंस के तर्ज पर कार्यों का सेवा सामंजन किया जाएगा। दोनों पक्षों की सहमति पर कि प्रबंध विभाग के सलाहकार समिति की बैठक इसी महीने बुलाकर कर्मचारियों की मांग रखी जाए और उसे अनुमोदित कर विश्वविद्यालय के अभिषद परिषद में भेजा जाए। तत्पश्चात दोनों पक्षों की सहमति से सभी कर्मचारियों ने आंदोलन समाप्त की एवं अपने पूर्व निर्धारित जगहों पर कार्य संपादित करने की सहमति जताई। विश्वविद्यालय कुलानुशासक ने विभागाध्यक्ष को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने और सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर आगे काम करने की सलाह दी एवं कर्मचारियों ने भी अपने काम को पूरी मेहनत और दक्षता के साथ करने की सहमति दी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…